कोलकाता, 9 मई । गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर पश्चिम बंगाल पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बांग्ला भाषा में गुरुदेव को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। न्याय और समानता पर उनके विचारों ने भारत की वैश्विक दृष्टि को आकार दिया है जबकि उनके दूरदर्शी कार्यों ने स्वतंत्रता आंदोलन के लिए बौद्धिक आधार प्रदान किया। वह हमारे लिए एक दूरदर्शी कवी और प्रकाश स्तंभ बने हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि गुरुदेव जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए अमित शाह फिलहाल बंगाल में हैं।