आसनसोल।गौ तस्करी मामले में आरोपी शेख अब्दुल लतीफ शनिवार को सुबह सुबह आसनसोल के विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश हुआ। इसी वक्त सीबीआई का एक प्रतिनिधिमंडल भी आसनसोल सीबीआई कोर्ट पहुंचा.अब्दुल लतीफ को 27 अप्रैल को गाय तस्करी मामले में आसनसोल सीबीआई कोर्ट से 15 हजार रूपये के निजी मुचलके पर जमानत मिली थी.लतीफ ने उस दिन कहा था कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे और शेख अब्दुल लतीफ को 6 मई को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था। आज शनिवार को शेख अब्दुल लतीफ आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में पेश हुए।लेकिन शनिवार को आसनसोल कोर्ट के एक अधिवक्ता के निधन पर अधिवक्ताओ ने शोक व्यक्त किया और अदालती कार्यवाही स्थगित होने के कारण नतीजतन इस मामले की सुनवाई नहीं हो पाई। जिसके वजह से उसे वापस जाना पड़ा। आपको बता दे कि तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद से ही गौ तस्करी मामले में आरोपी अब्दुल लतीफ सीबीआई द्वारा वांछित था.बिगत माह सुप्रीम कोर्ट से उसे इस मामले में संरक्षण दिया गया था कि वह जांचकर्ताओं को सहयोग करेंगे और जब जब अदालत का आदेश होगा वह वहां हाजिर होगा। वही कोयला एवं होटल कारोबारी राजू झा की हत्या के समय भी उसे उनके साथ देखे जाने की चर्चा थी