उत्तर प्रदेश । यूपी एसटीएफ ने खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना को मुठभेड़ के बाद ढेर कर दिया है। इसकी जानकारी खुद एसटीएफ के अधिकारियों ने दी है।
यूपी एसटीएफ ने गैंगस्टर अनिल दुजाना को आज गुरुवार को मेरठ में मार गिराया है। एसटीएफ प्रमुख आईपीएस अमिताभ यश ने बताया कि अनिल दुजाना के मेरठ में होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद ने टीम ने उसे ट्रैप किया, इस दौरान वह फायरिंग करने लगा। इसके जवाब में STF की ओर से फायरिंग की गई।