पानागढ़ ! सिखों के पांचवें गुरु एवं श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की सम्पादना करने बाले गुरु अर्जुन देव जी महराज का शहीदी दिवस पानागढ़ प्रबंधक कमेटी, समूची इलाका वासी संगत बड़े ही प्रेम एवं सत्कार के साथ आगामी 23 मई दिन मंगलवार को मनाएगी ! उक्त बातें कमेटी के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने कहा। गौरतलब हो कि गुरपर्व को मद्देनजर रख कर 14 अप्रैल से ही स्त्री सत्संग द्वारा सुखमणि साहिब के पाठ आरंभ किये गए है ! जिसकी समाप्ति 23 मई को होगी !
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार मंजीत सिंह ने बताया कि मानवीय आदर्शों को कायम रखने के लिए अपना बालिदान देने बाली महान आत्मा का शहीदी दिवस हम हमेशा की तरहां इस साल भी बड़ी ही सादगी और प्रेम भाव से मनाएंगे ! भजन कीर्तन की समाप्ति के उपरांत गुरु के आदर्शों का पालन करते हुए ठंडे जल की छबील भी लगाई जाएगी !.
