कोलकाता, 2 मई । पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार की तीसरी वर्ष पूर्ति के मौके पर जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी काला दिवस मना रही है। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के एक और नेता को उसकी पत्नी के सामने मारने पीटने के बाद अपहरण कर हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान विजय कृष्ण दौलुई के तौर पर हुई है। वह बूथ अध्यक्ष थे। भाजपा की ओर से मंगलवार सुबह बताया गया है कि सोमवार शाम के समय जब वह घर लौट रहे थे तो उनकी पत्नी के सामने उन्हें रास्ते में रोककर मारा-पीटा गया। उसके बाद बाइक सवार तृणमूल के कई नेता आए और उसे घर से उठा कर ले गए। उसके बाद उसकी हत्या कर घर से थोड़ी दूरी पर शव फेंक दिया गया। सिर पर भारी फिर से हमला कर उसे मौत के घाट उतारा गया है। रात को ही मोयना से भाजपा के विधायक अशोक डिंडा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया है। डिंडा ने कहा कि हत्या के पीछे मोयना से पूर्व तृणमूल विधायक संग्राम दोलुई का हाथ है। हालांकि संग्राम से इस मामले में प्रतिक्रिया के लिए संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। तृणमूल कांग्रेस की ओर से अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस ने भी इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। मंगलवार को भी सुबह से इलाके में तनाव का माहौल है और रह-रहकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि 2021 की दो मई को ही पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम आए थे। उसी दिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ राज्य भर में हिंसा हुई थी जिसमें 60 से अधिक कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा गया था। आज भी दो मई है और भाजपा इसे काला दिन के तौर पर मना रही है।
