जामुड़िया। जामुड़िया में एक निजी कारखाने में काम की मांग को लेकर स्थानीय आदिवासी महिलाओं व पुरुषों ने सुबह से ही कारखाने के गेट के समक्ष कारखाने में चलने वाली गाड़ियों रोक कर विरोध प्रदर्शन किया।आदिवासी महिलाओं व पुरुषों का आरोप है कि फैक्ट्री उनके घर से महज 100 मीटर की दूरी पर है,दूसरे राज्यों से मजदूरों को कारखाने में काम पर लाया जा रहा है लेकिन स्थानीय बेरोजगार महिलाओ एवं पुरुषों को इस कारखाने में काम नहीं दिया जा रहा है, घटना की सूचना पा कर जामुड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जब उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की तो प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस को पीछे हटा दिया।आपको बता दे कि कुछ दिन पहले भी इस कारखाने में स्थानीय आदिवासी महिलाओं व पुरुषों ने विरोध किया था तो कारखाने के मालिक और अधिकारीयों के तरफ से उन लोगों काम देने का आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक उनकी नियुक्त नहीं हुई है। इसलिए वे आज विरोध कर रहे हैं।