कोलकाता, 25 अप्रैल । उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में कांग्रेस उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट को फर्जी तरीके से एनडीपीएस मामले में फंसाने के आरोप में पुलिस पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने जुर्माना लगाया है। न्यायमूर्ति संपा सरकार की एकल पीठ ने मंगलवार को अपने एक महत्वपूर्ण आदेश में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट को कहा है कि उन पुलिसकर्मियों को चिन्हित करना होगा, जिन्होंने फर्जी तरीके से एनडीपीएस का मामला बनाया और उन पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट में पक्ष रख रहे अधिवक्ता कौस्तव बागची ने बताया कि वर्ष 2022 के 9 मार्च को टीटागढ़ थाना पुलिस ने अपनी दुकान में बैठे विशाल शुक्ला काे गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन पर एनडीपीएस का मामला लगा दिया गया था। इसकी वजह केवल इतनी थी कि वहां पर नगर निगम चुनाव में 20 नंबर वार्ड से कांग्रेस उम्मीदवार राकेश शुक्ला के पोलिंग एजेंट थे।

