
रानीगंज। भाजपा के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा आज रानीगंज के आरआर रोड दाल पट्टी मोड स्थित सोलोआना दुर्गा मंदिर के समीप पंहुचे। उससे पहले रानीगंज के बांसड़ा मोड इलाके में रानीगंज मंडल की तरफ से उनका भव्य स्वागत किया गया इसके बाद एक बाइक रैली के माध्यम से उनको आरआर रोड लाल पट्टी मोड लाया गया इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था सभी ने हाथों में भाजपा का झंडा थाम रखा था और फूलों का गुलदस्ता देकर राहुल सिन्हा का स्वागत किया आपको बता दें कि सन् 1980 में जब बर्दवान जिले का विभाजन नहीं हुआ था तब अमरनाथ केसरी हे वह व्यक्ति थे जिन्होंने भाजपा की नींव यहां डाली थी लेकिन वर्तमान में अमरनाथ केसरी की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है राहुल सिन्हा आज उन्हीं की तबीयत के बारे में खोज खबर लेने रानीगंज पहुंचे उन्होंने वयोवृद्ध भाजपा नेता अमरनाथ केसरी के दोनों बेटे रंजीत और अजीत केसरी से बात की इस मौके पर राहुल सिन्हा ने कहा कि टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी कह रहे हैं कि आने वाले पंचायत चुनाव में गुप्त बैलेट के जरिए टीएमसी अपने प्रत्याशियों का चुनाव करेगी लेकिन आज जो कुछ हुआ उसे साबित होता है कि राजनीति को लेकर अभिषेक बनर्जी के समय कितनी कम है जब टीएमसी के अंदरूनी चुनाव के दौरान ही इतनी गड़बड़ इतनी हिंसा देखी गई तो यह समझा जा सकता है कि जब पंचायत चुनाव होंगे तब हालात क्या होंगे उन्होंने साफ कहा कि आज जो कुछ हुआ उसके बाद अभिषेक बनर्जी को अपनी बंगाल यात्रा समाप्त कर देनी चाहिए वही रानीगंज मंडल एक भाजपा अध्यक्ष देव जीत खां ने कहा कि आज राहुल सिन्हा रानीगंज आए थे उन्होंने इस क्षेत्र में भाजपा की बुनियाद डालने वाले अमरनाथ केसरी से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की उन्होंने कहा कि रानीगंज बंडल एक में भले ही पंचायत चुनाव नहीं होंगे क्योंकि यह निगम इलाका है लेकिन आज राहुल सेना ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर भाजपा समर्थकों का उत्साह बढ़ाया
