रानीगंज।रानीगंज की एगारा ग्राम पंचायत के साहेबगंज में 24 घंटे हरिनाम संकीर्तन का आयोजित किया गया है इस वर्ष हरिनाम संकीर्तन के 35 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर भव्य कलस यात्रा निकाली गई। कलस यात्रा में 108 महिलाओं ने भाग लिया कलकत्ता की मशहूर अभिनेत्री इशिता चक्रवर्ती,विवास गांगुली,तृणमूल कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष देव नारायण दास और कई अन्य यहां अपनी प्रस्तुतियां पेश यहां अपनी प्रस्तुतियां पेश करेंगे। इस दौरान विभास गांगुली ने बताया कि बीते 35 वर्षों से इस का आयोजन होता आ रहा है आज सुबह संगठन की और से इस कार्यक्रम की शुरुआत करने वाले पूर्वजों के तस्वीर को श्रद्धांजलि दी गई उसके बाद कलश यात्रा निकाली गई उन्होंने बताया कि आज शाम को कोलकाता की मशहूर गायिका इशिता चक्रवर्ती का कार्यक्रम है इसके उपरांत कल भी विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे इसके साथ ही आगामी दो-तीन दिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे और अंत में नर नारायण सेवा के माध्यम से इसका समापन होगा उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोग ही आपस में मिल बैठकर तय करते हैं और यह कार्यक्रमों को करते हैं।