कोलकाता, 24 अप्रैल । पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी मंगलवार से पार्टी की जनसंपर्क पदयात्रा शुरू करेंगे। इसकी शुरुआत कूचबिहार से होगी जिसके लिए सोमवार अपराह्न के समय वह कोलकाता हवाई अड्डे से रवाना हुए हैं। यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार मुक्त पंचायतों के गठन के लिए जरूरी है कि अच्छे लोगों को टिकट दिया जाए। उन्होंने कहा कि भारत की राजनीति में ऐसा बहुत बार सुना गया है कि लोग नारा देते हैं कि अपना वोट खुद दीजिए लेकिन यह पहली बार है जब हम लोग ऐसा करने जा रहे हैं कि लोग खुद ही अपने लिए उम्मीदवार का चयन करेंगे।
राज्य भर में चलने वाली अभिषेक बनर्जी की इस जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत कूचबिहार से होकर काकद्विप तक चलेगी। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस है। मैं कूचबिहार से आज से ही लोगों से संपर्क शुरू करूंगा। हालांकि उसके पहले मदन मोहन मंदिर में पूजा करूंगा। उसी के मुताबिक जब वह कूचबिहार पहुंचे तो मदन मोहन मंदिर में पूजा की। वहां बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
