आसनसोल।आसनसोल लोकसभा से तृणमूल कांग्रेस सांसद सह अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल के इस्माइल मोड़ स्थित मक्का अपार्टमेंट परिसर में ईद मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सांसद शत्रुघ्न सिंन्हा का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने मौके पर सभी को ईद की बधाई दी। सनद रहे कि शनिवार को पारंपरिक उत्साह के साथ पुरे देश में ईद का पर्व मनाया गया। लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। वहीं मक्का अपार्टमेंट में ईद मिलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने शिल्पांचल वाशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। ईद का त्योहार खुशी और मेल-मिलाप का संदेश लेकर आता है। यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है। ईद के पर्व पर सभी को सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए। ईद भाई चारा भी सिखाता है।इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ पार्टियां सिर्फ दंगे कराने का काम करती हैं। मौके मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार, शिवानंद बाउड़ी, राजेश तिवारी, पार्षद सीके रेशमा रामाकृष्णन, बबीता दास, सोना गुप्ता, कहशिश खुशबू, दिलीप बराल, समाजसेवी सह व्यवसायी फिरोज खान (एफके), शाहिद परवेज, मोहम्मद मिठाई,साउथ पीपी के प्रभारी संजीव दे, मो.साजन, मो. अफजल सहित हजारों लोग उपस्थित थे।
