गंगा-दामोदर एक्सप्रेस को आसनसोल से चलाने की फिर उठी सांसद से मांग

आसनसोल से गया पटना छपरा बलिया मऊ शाहगंज होकर अयोध्या लखनऊ की भी ट्रेन चलाई जाये

आसनसोल। निंगेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी एवं समाज चिंतक साहित्यकार पं. आर्य प्रहलाद गिरि ने आसनसोल के माननीय सांसद श्री शत्रुघ्न सिन्हा से एक नयी ट्रेन चलवाने की वही मांग एक बार फिर की, जो मांग ये वर्षों से आसनसोल के रेलप्रबंधक, मेयर,सांसद, चेंबर ऑफ कॉमर्स आदि से लेकर रेलमंत्री तक से भी करते आरहे हैं। किंतु इसमें कोई विशेष सफलता न मिलने से ये भी अब थककर निराश होगये थे। लेकिन अब अपने ही पैतृक-गृह पटना के ही जन्मे यहां के लोकप्रिय माननीय सांसद श्री शत्रुघ्न सिन्हा जी को पाकर इनमें पुनः आशा जग आई कि अब ये अवश्य ही इस अति महत्वपूर्ण किंतु उपेक्षित रेल-रूट पर इन ट्रेनों को चलवाकर, यहां के लाखों रेलयात्रियों को हर्षोल्लासित करेंगे, जिन्हें बार-बार ट्रेन बदलने में तरह-तरह की परेशानियों का सामना करते रहना पड़ता है। इसी विश्वास से भरे पं. आर्यगिरि इस बार पुनः इस क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन-पत्र के साथ साथ रेल अधिकारियों व मंत्रियों को पूर्व में भेजेगये पत्रों की प्रतिछाया तथा अखबारों के कटिंग भी उषाग्राम स्थित हिंदी भवन के सांसद-कार्यालय में देकर के मांग किए कि यहां से “गंगा दामोदर एक्सप्रेस” के साथ-साथ “आसनसोल से गया-पटना होकर छपरा बलिया मऊ शाहगंज अयोध्या लखनऊ” की भी ट्रेनें अवश्य ही चलवाई जाये! आवेदन पत्र लेते समय माननीय सांसद महोदय के पी.ए श्री राहुल चौहान भी इस मांग पत्र को इस क्षेत्र की जनता के लिए अतिहितकारी वह चिरप्रतीक्षित मांग बताते हुए सफलता की उम्मीद जताये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?