अंडाल। अंडाल थाना क्षेत्र के दक्षिणखंड स्थित एक हार्डवेयर के दुकान में बीते 19अप्रैल को हथियार के बल पर सात लाख की डकैती के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इस मामले में पुलिस ने दुकान के केशियर छोटू अकुरिया और उसके भाई को गिरफ्तार किया है।हार्डवेयर के दुकान में छोटू अकुरिया पर साजिश के तहत डकैती कराने का आरोप लगा है।आपको को बता दे की 19 अप्रैल को हार्डवेयर के दुकान में डकैती के मामले में दुकान के केसियर छोटू अकुरिया ने शिकायत की थी कि दोपहर में दो अज्ञात व्यक्ति आए और हथियार के बल पर बदमाशों ने उनसे मारपीट की और दुकान से 7 लाख रुपये लूट लिए। इस घटना की जांच करने पर अंडाल थाने की पुलिस को पता चला कि दुकान के केसियर छोटु अंकुरिया ने ही अपने भाई खोखन अंकुरिया के साथ मिलकर हार्डवेयर के दुकान में डकैती की घटना को अंजाम देने की साजिश रची थी.वही इस घटना में शामिल छोटु अंकुरिया और उसके भाई खोखन अंकुरिया को अंडाल थामा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस ने आरोपीओ के पास से 2 लाख रुपये बरामद किए, इस घटना को लेकर पुलिस के द्वारा आगे की जांच जारी है।