कोलकाता, 11 अप्रैल राज्यपाल डॉक्टर सीवी आनंद बोस नेशनल कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी) के 55 कैडेटों को राज्यपाल पदक से सम्मानित किया है। मंगलवार को राजभवन की ओर से बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि कार्यक्रम में राज्य की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य उपस्थित थीं। एनसीसी के अलावा थल सेना, वायु सेना और नौसेना के भी कैडेट्स को राज्यपाल ने सम्मानित किया। यहां संबोधन करते हुए गवर्नर ने एनसीसी अधिकारियों के योगदान और प्रशिक्षण की सराहना की। डॉ बोस ने कहा अगले साल से राजभवन राज्यपाल पदक भी प्रदान करेगा। यह उत्कृष्ट कैडेट्स को दिया जाएगा। एक दिन एनसीसी को समर्पित रहेगा जिस दिन कैडेट्स राजभवन में आकर सांस्कृतिक प्रदर्शनों में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं कैडेट्स को राजभवन में इंटर्नशिप करने का भी मौका देता हूं। इससे उनके बहुमुखी कौशल का विकास होगा। इसके अलावा राज्यपाल ने यह भी कहा कि आने वाले समय में राजभवन में आम लोगों के लिए भी विरासत देखने का मौका दिया जाएगा। उस में एनसीसी के कैडेट्स गाइड के तौर पर काम करेंगे।
राज्यपाल ने कहा कि आगामी 15 अप्रैल को राजभवन से एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाई जाएगी ताकि समाज में सद्भावना हो। इस अवसर पर उपस्थित रहे एनसीसी के पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल यू एस सेनगुप्ता उपस्थित थे। उन्होंने राज्यपाल को सराहना के लिए धन्यवाद भी दिया।