कोलकाता, 10 मार्च। बकाया डीए की मांग को लेकर राज्य सरकार के कर्मचारियों का एक वर्ग हड़ताल पर चला गया है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने दक्षिण 24 परगना के बजबज में चड़ियाल पुल का उद्घाटन किया। इसके साथ ही डायमंड हार्बर के सांसद ने राज्य के वित्तीय संकट पर प्रकाश डालते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
सरकारी कर्मचारियों के हड़ताल के बारे में अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जो लोग डीए को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, मैं उनसे कहूंगा कि दिल्ली जाओ और विरोध करो। यदि आप अपने आप को बंगाल के योग्य संतान समझते हैं तो पहले राज्य का बकाया वापस लाएं। हम समान रूप से लड़ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि क्या आप जानते हैं कि राज्य किस आर्थिक संकट से गुजर रहा है। ब्लैकमेलिंग की राजनीति करने वाले एक पल के लिए भी नहीं सोचते कि केंद्र ने एक लाख 15 हजार करोड़ रुपये रोक कर रखा है। यह अभी तक राज्य को नहीं दिया गया है। 17 लाख परिवार सौ दिन रोजगार के तहत काम कर के बैठे हैं। उन्हें पैसे नहीं दिए।
केंद्र पर हमला बोलते हुए अभिषेक ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल ही एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसका पैसा रुक हुआ है। ममता बनर्जी ने उन्हें आईना दिखाया और कहा कि मुझे आपके पैसों की जरूरत नहीं है। जब तक मैं हूं, परियोजनायें बंगाल के नाम पर रहेगी। बंगाल के लोगों के लिए काम होगा। इसलिए इस बार विधानसभा में राज्य ने कहा कि कल से 12 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का काम शुरू होने जा रहा है।
