रानीगंज। शादी से लौटते समय रास्ते में एक आदिवासी रेलकर्मी का परिवार हादसे का शिकार हो गया।घटना के संदर्भ में ज्ञात हुआ है कि शुक्रवार की देर रात राष्ट्रीय मार्ग 19 पर पंजाबी मोड़ चौकी क्षेत्र के रानीगंज थाने के फ्लाईओवर पर पंजाबी मोड़ के फ्लाईओवर पर एक चारपहिया वाहन रोनाल्डो ट्रीबर कार से जा टकराया रात करीब 2 बजे हुई इस घटना से आने से कार में सवार एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।इस घटना की सूचना मिलते ही पंजाबी मोड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाल आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं शनिवार सुबह करीब दस बजे 49 वर्षीय मोंटू टुडू नामक रेलकर्मी की मौत हो गई।उनकी पत्नी कजरी टुडू और उनकी बेटी सुमिता टुडू, जो उनके साथ थीं, गंभीर चोटों के साथ आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती हैं। कार में सवार अन्य लोगों को मामूली चोटें आने पर प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। घटना के संबंध में ज्ञात हुआ है कि अंडाल के पश्चिमी गांव दामोदर कॉलोनी निवासी मोंटू टुडू अपने परिवार के साथ शादी समारोह में धनबाद गया हुआ था, वहां से लौटते समय उसकी कार रात करीब दो बजे अज्ञात वाहन से टकरा गयी । इस भयानक हादसे में कार की सेफ्टी के लिए सेफ्टी एयरबैग तो खुल गया, लेकिन सेफ्टी एयरबैग वाली कार का ड्राइवर हादसे में घायल हो गया. कई लोगों ने एयर बैग की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं