कोलकाता, 02 मार्च । राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व महासचिव पार्थ चटर्जी ने तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम में तृणमूल कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को लेकर महत्वपूर्ण टिप्पणी की है।
गुरुवार को एक बार फिर उन्हें विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया। यहां मीडिया के कैमरे को देखकर उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस नंबर-दो की पार्टी है। हमेशा अस्तित्व में रहेगी और इसके संगठन का विस्तार होगा।
इसके पहले भी कोर्ट में पेशी के समय उन्होंने इसी तरह का बयान दिया था और पार्टी से हटाए जाने के बावजूद इसके सांगठनिक अस्तित्व के विस्तार के दावे किए थे।
उल्लेखनीय है कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में पार्थ की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से 50 करोड़ नकदी और भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण बरामद होने के बाद पार्टी ने उन्हें सभी पदों से हटा दिया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था। उसके बाद से वह लगातार जेल में हैं। करीब आठ महीने होने को है। हर बार उनकी जमानत याचिका खारिज हो जाती है। अब एक बार फिर कोर्ट में उनके अधिवक्ताओं ने उनकी जमानत की याचिका लगाई है जिसका विरोध केद्रीय एजेंसी की ओर से किया गया है।