चिरकुंडा(संवाददाता):चिरकुंडा सोनारडंगाल स्थित रेलवे लाइन किनारे श्रीश्री 108 मां दुखहरणी दुर्गा मंदिर प्रांगण मे दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का समापन रात्री भगवती जागरण के साथ संपन्न हुआ।भगवती जागरण में बोकारो के अनिल सिंह भोजपुरिया के द्वारा भजनो से रातभर समा बांधे रहा तथा लोगो को खुब झुमाया अनिल सिह भोजपुरिया द्वारा निमिया के डाल मईया ,लाले रंग सेनुरवा तुने मुझे बुलाया शेरावाली वहीं प बंगाल अंडाल के सुरभी सिंह गायिका द्वारा ले के पुजा की थाली ज्योत मन की जला दी, अमुवा लग ले पिया हो आदि गीतो की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम के प्रमुख दामोदर पाण्डेय व सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि सुबह में मां दुखहरणी की पूजा अर्चना की गयी व संध्या में भगवती जागरण का आयोजन किया गया जिसमें प बंगाल से गायकार सुरभी सिंह,मुरली यादव व कृपाशंकर के अलावे अनिल सिंह,मुरारी साव द्वारा अपने भजनो से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किए।कार्यक्रम को सफल बनाने में दामोदर पाण्डेय,सुरेन्द्र पाण्डेय,हरिवंश,सुवंश,रमेश,उमेश,जयंती,दमयंती देवी मौजुद थे।