मुर्शिदाबाद, 23 फरवरी। गुरुवार से राज्य में माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा शुरू हो चुकी है। पहले दिन मुर्शिदाबाद के कांथी से फर्जी परीक्षार्थी के पकड़े जाने की खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक कांथी राज हाई स्कूल में एक फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में फर्जी प्रवेश पत्र लेकर प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान शिक्षकों की नजर उस पर पड़ी। पूछताछ में उसके शब्दों में विसंगति पाये जाने पर स्कूल के शिक्षकों ने फर्जी प्रवेश पत्र वाले अभ्यर्थी को कांथी थाने की पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित का नाम आशीष बागड़ी है, जो खरग्राम थाने के गुई गांव का रहने वाला है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
घटना के संबंध में कांथी राज हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक भूमानंद सिंह ने बताया, ””एक लड़के ने अनधिकृत तरीके से परीक्षा केंद्र में घुसने की कोशिश की। हमने जांच करते हुए पाया कि एक युवक पिछले वर्ष के प्रवेश पत्र को दिखा कर प्रवेश करने की कोशिश कर रहा है। मैंने तुरंत पुलिस को फोन किया और उन्हें सौंप दिया