चित्तरंजन(संवाददाता):भारतीय रेल की महत्वपूर्ण उत्पादन इकाई चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) प्रशासनिक भवन वेस्ट ब्लॉक / चित्तरंजन को इनके गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन,स्वच्छता पालन और पर्यावरण संरक्षण के दिशा में उत्कृष्ट योगदान के लिए IGBC एवं CII (भारतीय उद्योग परिसंघ) द्वारा प्रतिष्ठित “IGBC (इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल) ग्रीन एक्सिस्टिंग बिल्डिंग्स गोल्ड रेटिंग” प्राप्त हुआ है।। जो चिरेका परिवार के लिए गौरव की बात है।
इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) ने हरित अवधारणाओं और तकनीकों को प्रोत्साहित करने के लिए आईजीबीसी की ग्रीन मौजूदा बिल्डिंग्स(ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस)रेटिंग सिस्टम लॉन्च किया है।उपभोक्ता अपशिष्ट, जल दक्षता, जीवाश्म ईंधन के उपयोग में कमी,ऊर्जा दक्षता और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण जैसी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं को हरित अवधारणाएं और तकनीकों के सहयोग से विकसित कर इनका संरक्षण किया जाता है।
उक्त प्रणाली के अनुसार चिरेका ‘प्रशासनिक भवन वेस्ट ब्लॉक, चित्तरंजन का मूल्यांकन किया गया और आईजीबीसी के ग्रीन मौजूदा भवनों द्वारा परिभाषित साइट और सुविधा प्रबंधन,जल दक्षता, ऊर्जा दक्षता, स्वास्थ्य और सुविधा तथा बनावट में नवीनता आदि विभिन्न पर्यावरणीय श्रेणियों के अनुरूप पुन: प्रमाणन आवश्यक रेटिंग के साथ किया गया।
एस.के.कश्यप, महाप्रबंधक,चिरेका ने इस उपलब्धि के लिए पुरे चिरेका परिवार को बधाई दी।o