आसनसोल: ‘हाल के कुछ दिनों में आसनसोल और दुर्गापुर में अपराध काफी तेजी से बढ़े हैं।अपराधों पर कहीं से भी अंकुश लगता नहीं दिख रहा है।अगर अपराधों में इसी तरह इजाफा होता रहा तो लोग दहशत में जीने को मजबूर हो जाएंगे। ये कहना है सोशल एक्टिविस्ट और मीडिया पर्सनैलिटी संजय सिन्हा का।अरविंद मर्डर केस के संदर्भ में इस संवाददाता से बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले रामलखन यादव ट्रिपल हत्याकांड सहित माकपा नेता अर्पण मुखर्जी और दिलीप सरकार की गोली मारकर नृशंस रूप से हत्या कर दी गई,लेकिन आज तक अपराधी पकड़े नहीं जा सके।इनके अलावा भी दर्जनों ऐसे मामले हैं जो आज भी अनुत्तरित हैं।शुक्रवार की शाम को जो घटना घटी,वह इस इलाके के लिए बेहद दुखदाई है।अपराधी होटल में बैठे मालिक को गोलियों से भुनकर चले जाते हैं और 24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अपराधी पकड़े नहीं जाते हैं,इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है।उन्होंने कहा कि आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस जनता से मिलने के लिए मीट टू ऑफिसर्स अभियान चला रही है,साइबर क्राइम के नए सेंटर्स खोले जा रहे हैं, यूपीसीसी के पाठ्यक्रम बांटे जा रहे हैं,लेकिन पुलिस को अपराधियों पर भी पैनी नजर रखनी होगी,वरना अपराध को रोक पाना मुश्किल होगा।संजय सिन्हा ने पुलिस प्रशासन और सीआईडी से ये आग्रह किया है कि अरविंद भगत मर्डर केस को जल्द से जल्द सॉल्व करें और अपराधियों को गिरफ्तार करें,वरना पुलिस पर से आम आदमी और व्यवसायियों का भरोसा उठ जाएगा।
