कोलकाता ,रविवार १२ फरवरी २०२३, : कोलकाता के काकुरगछी छेत्र स्तिथ श्री राणीसती दादीजी के मंदिर प्रांगण में झुंझुनूवाली श्री राणीसती दादीजी का भव्य संगीतमय भजन संध्या एवं संगोष्ठी का आयोजन हुआ। श्री नारायणी नमोः नमोः, कोलकाता, द्वारा इस भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। ज्ञात रहे कि कुंवर तेजस राणा ( अजमेर ) द्वारा प्रस्तुत इस संगोष्ठी का अति सुंदर चित्रण किया गया। इस भक्तिमय संध्या में दादीजी का अलौकिक श्रृंगार, भजनों की रसगंगा , छप्पन भोग आदि के साथ साथ अल्पाहार की भी सुंदर व्यवस्था की गई। इस संगोष्ठी में हजारों भक्तों ने भजन के साथ साथ दादी की महिमा एवं जीवन चरित्र को समझा एवं पुण्य लाभ अर्जित की। ज्ञात रहे कि श्री नारायणी नमोः नमोः द्वारा भक्तिमय एवं धार्मिक कार्यों के साथ साथ सामाजिक सेवा कार्यों में भी अति विशिष्ट योगदान रहता आया है। सभी जानकारी विशिष्ठ सदस्य पवन बंसल जी ने दी।