ट्रेन में डकैती की साजिश बना रहें 6 अपराधियों को आरपीएफ एवं पुलिस ने दबोचा

 

आसनसोल(संवाददाता): रविवार की देर रात ट्रेन में डकैती करने की साजिश बना रहें 6 अपराधियों को आरपीएफ एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से दबोचा आसनसोल नॉर्थ पीएस अन्तर्गत एमएमयू स्कूल रेलवे गुड्स शेड एरिया के पास कुछ कुख्यात अपराधियों के द्वारा ट्रेन में डकैती करने की साजिश की खुफिया जानकारी आसनसोल आरपीएफ को मिली।
आसनसोल आरपीएफ और पुलिस के संयुक्त रूप से आसनसोल ने सीनिर डीएससी राहुल राज के निर्देश पर आसनसोल उत्तर थाना से संपर्क कर संयुक्त छापेमारी की। इस दौरान संयुक्त टीम ने आसपास के क्षेत्र को घेर कर 6 अपराधियों को पकड़ लिया दो अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
संयुक्त टीम ने अपराधियों के पास से एक जिंदा कारतूस के साथ एक देशी पिस्तौल,लोहे का शाबल,चाकू आदि बरामद किया गया।
अपराधियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वे आसनसोल और धनबाद रेलवे सेक्शन के बीच चलने वाली ट्रेनों में डकैती करने के लिए इकट्ठे हुए थे।
संयुक्त रूप से पकड़े गए सभी अपराधियों के ऊपर आसनसोल नॉर्थ पीएस में मामला दर्ज़ किया गया मामला दर्ज़ संख्या 50/23 दिनांक 05.02.2023 भादवि की धारा 399, 402 आईपीसी और 25/27/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज़ किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *