रानीगंज(संवाददाता):पश्चिम बंगाल में अभूतपूर्व विकास का कार्य करने वाले एवं घर-घर तक विभिन्न योजनाओं के द्वारा लोगो तक सरकारी सुविधाएं प्रदान करने वाली माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सुरक्षा संस्था एवं नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की तरफ से कोलकाता में सम्मानित किया जाएगा। रविवार को संस्था की बैठक में अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह वाधवा ने कहा कि द्वारे सरकार के द्वारा लोगों के घर-घर तक प्रशासनिक अधिकारियों ने जाकर सरकारी दस्तावेज एवं अन्य कई सुविधाएं लोगों को प्रदान की है जिसका श्रेय मुख्यमंत्री को जाता है आज तक किसी राज्य में इस तरह की सुविधा जनता को नहीं दी गई राज्य के मुख्यमंत्री जनता के हित में 24 घंटे प्रयासरत रहती है पश्चिम बंगाल की जनता को उन पर गर्व करने की जरूरत है सुरक्षा संस्था की तरफ से प्रकाशित मां ममतामयी पुस्तिका जो कि मुख्यमंत्री के ऊपर लिखी गई है वह पुस्तिका भी उन्हें सौंपी जाएगी।
