सिलीगुड़ी, । सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की पहल और एक निजी स्कूल के सहयोग से पांच फरवरी को फन रन मैराथन का आयोजन किया जाएगा। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डीसीपी (ईस्ट सह हेडक्वार्टर) जय टुडू ने शुक्रवार को पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी।
जय टुडू ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य व सेहत को ध्यान में रखकर फन रन मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। फन रन मैराथन पांच फरवरी को उत्तरायण से शुरू होगी। इस मैराथन में सिलीगुड़ी के विभिन्न स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। मैराथन 1.5 किमी, तीन किमी और पांच किमी का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी, अभिनेता दर्शील सफारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।
