बीरभूम । राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को बीरभूम में प्रशासनिक बैठक के दौरान दावा किया कि राज्य में दुआरे सरकार के कैंपों के माध्यम से अब तक कुल छह करोड़ 82 लाख लोगों को परिसेवा दी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीरभूम की इसी धरती पर मेरा जन्म हुआ है। यह मिट्टी मुझसे बहुत परिचित है। यह लाल मिट्टी मेरी पसंदीदा मिट्टी है। बीरभूम के पास देने के लिए बहुत कुछ है। सतीपीठ से शुरू होने वाली कई चीजें हैं। आज भी करीब एक हजार करोड़ रुपये के विकासमूलक कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। मयूराक्षी नदी पर बने पुल को ताराशंकर बनर्जी ब्रिज के नाम से जाना जाएगा। मैंने नलहाटी में पुल का नाम मां नलहटेश्वरी सेतु रखा है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बहुत काम किया गया है। हमने तारापीठ का सुधार किया है। हमने कंकालेश्वरी तला का भी विकास किया है। बीरभूम जिले के 45 हजार लोगों को किसी न किसी तरह की सेवा पहुंचाई जा रही है।
ममता बनर्जी ने कहा कि मैं लंबे समय से केंद्र को कांदी मास्टर प्लान के बारे में बोल-बोल कर थक चुकी हूं। यह मास्टर प्लान मुर्शिदाबाद और बीरभूम जिलों के लिए अच्छा रहेगा। आने वाले दिनों में आपको बहुत कुछ मिलेगा। राज्य में दुआरे के सरकारी शिविरों में कुल छह करोड़ 82 लाख लोगों को परीसेवा दी गई है।