रानीगंज। आज रानीगंज भाजपा मंडल एक की तरफ से मंडल एक अध्यक्ष देव जीत खा के नेतृत्व में रानीगंज बोरो कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया और बोरो प्रभारी दिव्येंदु भगत को एक ज्ञापन सौंपा गया इससे पहले भाजपा द्वारा रानीगंज के डॉल्फिन मैदान से एक रैली निकाली गई जो कि रानीगंज बोरो कार्यालय थक गई इसके उपरांत बोरो कार्यालय के सामने भाजपा कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करने लगे इस मौके पर यहां भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप दे शमशेर सिंह बादशाह डॉक्टर विजन मुखर्जी सुनीता कयाल सहित भाजपा के तमाम कार्यकर्ता और समर्थक गण उपस्थित थे इस संदर्भ में पत्रकारों से बात करते हुए देबजीत खां ने कहा कि आज 18 सूत्री मांगों के समर्थन में भाजपा मंडल एक द्वारा रानीगंज बोरो कार्यालय को ज्ञापन सौंपा गया इनके जरिए पानी की समस्या रानीगंज में ट्रैफिक जाम की समस्या अवैध बालू तथा तालाबों की भराई कर अवैध निर्माण की समस्या की तरफ बोरो प्रभारी का ध्यान आकर्षित किया गया देवजीत खां ने कहा कि रानीगंज शहर में रात के अंधेरे में बालू से लदे डंपर यातायात करते हैं साथ ही भु माफियाओं द्वारा तालाबों की भराई कर अवैध निर्माण किया जाता है उन्होंने कहा कि बोरो प्रभारी ने भी स्वीकार किया कि यहां पर यह समस्या है आज के ज्ञापन के जरिए उन्होंने बोरो प्रभारी से इन समस्याओं के निराकरण की मांग की वहीं जब हमने इस बारे में रानीगंज बोरो प्रभारी दिव्येंदु भगत से बात की तो उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को दूर करने की कोशिश की जा रही है उन्होंने कहा कि काम किया जा रहा है और लगभग 75% कार्य संपूर्ण कर लिया गया है और जो भी कार्य बाकी है उसे भी बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जाम की जहां तक बात है इसे दूर करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से कटिबंध है लेकिन इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है वही आवास योजना में धांधली के सवाल पर उन्होंने कहा कि रानीगंज में कहीं पर भी ऐसा कुछ नहीं है और अगर किसी भाजपा नेता ने यह साबित कर दिया कि रानीगंज में आवास योजना में धांधली हुई है तो वह मान जाएंगे वही रानीगंज इलाके में अवैध निर्माण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद इनको रोकने की दिशा में प्रयास शुरू किया है और वह किसी भी कीमत पर रानीगंज में अवैध निर्माण नहीं होने देंगे।
