रानीगंज। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 75 वें पुण्यतिथि के अवसर पर रानीगंज में सीपीईएम की और से एक रैली निकाला गया।यह रैली रानीगंज का डॉल्फिन मैदान से रानीगंज के सीआर रोड होते हुए बड़ा बाजार नेता जी मूर्ति तक पहुंची और यहां पर एक पथ सभा में तब्दील हो गई।
इस मौके पर रानीगंज के पूर्व विधायक रुनु दत्ता, हेमंत प्रभाकर, सुप्रियो राय दिव्येंदु मुखर्जी,कृष्णा दासगुप्त,रानीगंज के तमाम माकपा कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे।
इस मौके पर सुप्रियो राय ने कहा कि आज से 75 साल पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आर एस एस और हिंदू महासभा के द्वारा पाले गए समाज विरोधी नाथूराम गोडसे द्वारा हत्या की गई थी बाद में आर एस एस. द्वारा यह कहने की कोशिश की गई थी कि वह उनके सदस्य नहीं थे लेकिन नाथूराम गोडसे के भाई गोपाल गोडसे ने स्वीकार किया कि नाथूराम गोडसे आरएसएस से जुड़े हुए थे उन्होंने कहा कि आज भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थित भाजपा सरकार देश में धर्म के नाम पर विभाजन करना चाहती है जबकि आज लोगों को महंगाई बेरोजगारी सहित जीवन के इन समस्याओं को लेकर एकजुट होने की आवश्यकता है और इन्हीं मुद्दों को सामने रखने के लिए आज पापा की तरफ से इस दिन को संप्रिति दिवस के रुप में मनाया जा रहा है उन्होंने आरोप लगाया कि क्योंकि महात्मा गांधी देश को सांप्रदायिक विभाजन से दूर रखना चाहते थे यही वजह है कि आर एस एस और हिंदू महासभा द्वारा उनकी हत्या करवा दी गई।
