चिरकुंडा(संवाददाता):चिरकुंडा भारतीय जीवन बीमा चिरकुंडा शाखा में ऑल इंडिया लियाफी चिरकुंडा शाखा के बैनर तले अभिकर्ता संरक्षण दिवस (एजेंट्स प्रोफेशन प्रोटेक्शन डे) बली भूषण सिंह शाखा अध्यक्ष की अध्यक्षता में मनाया गया। जिसमें चिरकुंडा शाखा के अभिकर्ता गण के अलावा ऑल इंडिया लियाफी हजारीबाग डिविजनल काउंसिल के पदाधिकारी कामेश्वर साव एवं सत्येंद्र कुमार के साथ सी डब्ल्यू ए संगठन के जोनल संगठन सचिव कृष्ण मुरारी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बैठक में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा केक काटकर और लड्डू बांटकर कार्यक्रम शुरू की गई। वक्ताओं ने एपीपी डे पर प्रकाश डाला और संगठन के प्रति विस्तार रूप से बताया। सभा को संबोधित करने वालों में मुख्य अतिथियों के अलावा बली भूषण,मो अफजाल हुसैन और हरजीत सिंह लेहल रहे।मौके पर लालमोहन कुशवाहा,प्रदीप चटर्जी,बेनी माधव गोराई,निरंजन महतो,सुरेंद्र कुमार तिवारी, अशोक घाटी,प्रबोध मंडल, रामफल कुंभकार,अनीता गोराई,उमेश शर्मा,विजय अग्रवाल अरुण सिंह,राजेश महतो, सुबोध झा,गौरंगो गोराई प्रबीर माजी, सुबे लाल चौहान,विनोद साव,कैलाश रवानी,सुबोध झा, उत्तम भंडारी,सच्चिदानंद शर्मा आदि सैकड़ों अभिकर्ता गण उपस्थित थे।