आसनसोल(संवाददाता): रुबेला और मिजल्स जैसी बीमारियों को कड़ी टक्कर देने के लिए सोमवार को एमआरवीसी अभियान का जिला स्तरीय उद्घाटन पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस अरुण प्रसाद ने आसनसोल बस स्टैंड के निकट स्थित बंगाली गर्ल्स एफ पी स्कूल में किया गया। इस दौरान जिला शासक एस अरुण प्रसाद,आसनसोल नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दीपक गांगुली,कमिश्नरेट राहुल मजूमदार सहित तमाम आला अधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। इस दौरान स्कूल के बच्चो का टीकाकरण विशेषज्ञों के द्वारा किया गया।
डीएम एस अरुण प्रसाद ने बताया कि 9 जनवरी से 11 फरवरी तक पूरे जिले में ब्लॉक स्तर पर शिविर के माध्यम से टीका लगाए जाएंगे।इन शिविरों के माध्यम से 9 महीने से लेकर 15 साल तक के बच्चों का टीकाकरण होगा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बर्दवान जिले में करीब 6लाख बच्चो को शिविर के माध्यम से टीका लगाया जाएगा। शिविर का आयोजन विभिन्न स्कूलों,अस्पतालों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी टीकाकरण किए जाएंगे,ताकि बच्चों को शिविर तक आसानी से लाया जा सके। ज्ञात हो कि कुल 915 शिविर लगाए जाएंगे उन्होंने कहा कि इस टीकाकरण अभियान को लेकर छात्राओं और स्कूल के शिक्षकों तथा अभिभावकों में व्यापक उत्साह देखा गया।