चिरकुंडा(संवाददाता):चिरकुंडा नगर परिषद के समिप तीन नंबर चढायी के पास स्थित अम्बेदकर चौक मे युवा राजद के बैनर तले नगर परिषद मे हुए भ्रष्टाचार व शहर के तीन चौक चौराहो में अनियमिता के विरूद्ध प्रदर्शन किया गया। वहीं एक दिवसीय प्रदर्शन में युवा राजद जिलाध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा सौदर्यीकरण के तहत बने झरने मे एक लोटा पानी डालकर कार्यक्रम की शुरूआत की तथा कहा कि नगर परिषद में बीते कुछ वर्ष पहले एक करोड़ की लागत से चिरकुंडा नगर के नागरिको के लिए पार्क का निर्माण हुआ है ये शहिद चौक व नेहरू रोड मे स्थित है पर वह पार्क अव्यवस्थित तथा रखरखाव के अभाव मे नष्ट हो गयी। उन्होने नगर अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष से मांग की है कि पार्क चालू कराया जाए उसका रख रखाव हो उन्होने सरकारी पैसो के गबन का भी आरोप लगाया उन्होने बताया कि चिरकुंडा मे बडी योजनाऐ जो भी कार्य हुए वह भ्रष्टाचार की भेंट चढी है नागरिको को योजनाओं को दिखा कर छला गया है। मौके पर बिटू मिश्रा,सुनिता सिह ,उपेन्द्र यादव सहित दर्जनो कार्यकर्ता शामिल थे।
