रानीगंज(संवाददाता):शुक्रवार को वामपंथी संगठन की ओर से रानीगंज बल्लभपुर से एक जथा पदयात्रा निकाली गई। जिसमें कृषक सभा, डीवाईएफआई ,जनतांत्रिक लेखक, शिल्पी जनतांत्रिक महिला संघ एवं शिल्पी संघ प्रमुख संगठन संयुक्त था।
डीवाईएफआई के नेता हेमंत प्रभाकर ने कहा कि जिस प्रकार से एक के बाद एक तृणमूल कांग्रेस के नेता जेल जा रहे हैं उनके कारनामे जनता के सामने आ रहा है आज जरूरत इस बात की है की जनता को वास्तविकता से परिचय कराना है एवं केंद्र की सरकार की जन विरोधी नीति का खुलासा करना है इसी उद्देश्य से हम लोग गांव गांव पहुंचकर पदयात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं जनता का दरबार की सबसे बड़ा दरबार है। फैसला उसी के हाथ में है जनता सब समझ रही है। पूर्व विधायक रुनू दत्ता ने की एवं पदयात्रा ग्रामीण अंचल से होते हुए पूरे क्षेत्र में परिक्रमा किया। इस पदयात्रा के माध्यम से मंहगाई, मूल्यवृद्धि, बेकारी, बंद होते कल कारखाने, नए उद्योग की स्थापना ना होना ,100 दिन के एवज में किसान श्रमिक को भुगतान न देना ।यह सब प्रमुख मुद्दा था। पदयात्रा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक दत्ता ने कहा कि आज राज्य में दीदी केंद्र में मोदी ने पूरे राज्य को एक ऐसे मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है कि आम जनता एक तरफ महंगाई बेरोजगारी से परेशान है वहीं दूसरी तरफ काम करने वाले श्रमिक कर्मी को भुगतान नहीं किया जाना है। एक के बाद एक सरकारी प्रतिष्ठानों को बेचा जाना है। पूरे राज्य में भ्रष्टाचार का आलम है ।हम लोग नियमित तौर पर आंदोलन कर रहे हैं और यह पदयात्रा अब रुकेगी नहीं। इस पदयात्रा के माध्यम से हम लोग जन जन तक पहुंच कर राज्य और केंद्र सरकार के सुनियोजित चाल को बताएंगे। इस पदयात्रा में कृषक ,कर्मी सभी ने भारी संख्या में हिस्सा लिया।