कुल्टी(संवाददाता):सकतोड़िया फाड़ी अंतर्गत सकतोड़िया बाजार में एक व्यापारी के मकान में तीन अपराधियों ने हथियार की नोक पर डकैती की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने व्यापारिक के बेटे को गोली मार दी जिसे इलाज के लिए दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डकैती की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगालना शुरू कर दिया है इस घटना की जानकारी जैसे ही आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट सुधीर कुमार नीलकंठ को मिली उन्होंने तत्काल वहां पहुंचकर जनकारी ली। उन्होंने कहा कि व्यापारी सुशील अग्रवाल के घर 3 अपराधीयो ने घर में प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया सीसीटीवी कैमरे से पता चला है कि घर के बाहर लगे बास की मदद से अपराधी घर में प्रवेश किया था। जब व्यापारी के लड़के ने शोर मचाया तो अपराधियों ने गोली मार दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।