नितुरिया(संवाददाता): आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य देकर सम्पन्न हुआ। इस दिन दामोदर घाट के दोनों तरफ दिसेरगढ़ एवं परबेलिया में व्रती एवं श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी। जहां राजनीति से जुड़े नेताओं ने भी इस पर्व में पूरे श्रद्धा के साथ शामिल हुए। परबेलिया दामोदर घाट में नितुरिया पंचायत समिति के सह सभापति शांतिभूषण यादव ने विधिवत व्रत रखकर अपने परिवार के साथ डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मैया से अपने परिवार सहित पूरे क्षेत्र के लोगो के लिए मंगलकामना की। इस अवसर पर शांति भूषण यादव ने कहा कि मैं पूरे वर्ष लोगो के साथ रहता हूँ और सभी त्योहारों में मैं सभी के लिए मंगल कामना करता हूँ। आज छठ के तीसरे दिन हमने अपने सखे एवं परिवार के साथ तीसरे दिन अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य दिया और सभी के लिए इलाके में सुख शांति की कामना की। इस पावन अवसर पर शांतिभूषण के साथ उनकी धर्मपत्नी बच्चे एवं सभी मित्रगण उपस्थित थे।
