चिरकुंडा(संवाददाता):चिरकुंडा-पंचेत रोड के डुमरकुंडा स्थित एक लॉज में सोमवार को मासस कार्यकर्ताओं की शुभ विजया मिलन समारोह का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि नगर परिषद परिषद चुनाव का बिगुल बज गया है, सभी कार्यकर्ता अपने अपने बुथ का जिम्मेवारी ले और क्षेत्र में घूमें। समय-समय पर जन समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करें।अध्यक्ष पद मासस समर्थित ही होनी चाहिए। इसके लिए उम्मीदवार सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे में कार्यकर्ता नहीं आवे और संगठन को सुदृढ करें। कहा कि घाटों की नीलामी अगले महीने होगी सभी ट्रैक्टर वाले टैक्स देने को तैयार हैं लेकिन सरकार की लापरवाही के चलते ये लोग लाचार बने हुए हैं। संचालन संतु चटर्जी और काजल राय ने किया। सभा को इश्तियाक अंसारी, दिल मोहम्मद, मानिक चंद गौरायी,अमरेश चक्रवर्ती,दिनानाथ रविदास, जियाउद्दीन शाह,वरुण दे बादल बाउरी आदि ने संबोधित किया।
