रानीगंज(संवाददाता):सोमवार को संग्राद महीने की शुरुआत पर दुर्गापुर गुरुद्वारा जगत सुधार बेनाचटी गुरुद्वारा में कुरुक्षेत्र से आए कथावाचक तेजपाल सिंह ने गुरबाणी कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को गुरु के बताए मार्ग के अनुसार चलने को कहा। कहां की गुरु ग्रंथ साहिब जी के बताए हुए रास्ते पर हमें चलना है लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहना है अंधविश्वास एवं ऊंच-नीच की भेद भाव को दूर करना है। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार तेजिंदर सिंह बल ने कहा कि कतक महीने का आरंभ आज हुआ है सिख समाज के लोग नए महीने का प्रारंभ संगरांद का आयोजन गुरुद्वारा में करते हैं एवं कीर्तन अरदास के माध्यम से महीने की शुरुआत करते हैं। गुरु ग्रंथ साहिब में उल्लेखित दार्शनिकता क्रमवाद को मान्यता देती है गुरुवाणी के अनुसार व्यक्ति अपने कर्मों के अनुसार ही महत्वपूर्ण है। सरदार तेजिंदर सिंह ने कहा कि हमें अपने समाज के बच्चों में गुरमत के प्रति और भी जागरूकता लानी है एवं सिख बच्चों को सेवा से जोड़ना है कहा कि हमारे समाज के बच्चे जो विभिन्न परीक्षाओं में बेहतर अंक लाकर परिवार एवं समाज का नाम आगे बढ़ा रहे हैं उनका सम्मान हम लोग करेंगे एवं गुरमत के प्रचार प्रसार में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन भी करते रहेंगे। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों से सिख संगत पहुंच कर गुरबाणी कीर्तन सुनकर निहाल हुए। प्रबंधक कमेटी के सचिव सरदार दलविंदर सिंह एवं अन्य पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे गुरु का लंगर का भी आयोजन हुआ।
