आसनसोल(संवाददाता):रेलवे यात्री सुख-सुविधा समिति (पीएससी) ने 12.10.2022 से आसनसोल मंडल का निरीक्षण शुरू किया, जो शनिवार को संपन्न हुई। विगत 3 दिनों के दौरान पीएसी पहले ही जसीडीह, देवघर, बासुकीनाथ , बैद्यनाथधाम, दुमका, दुर्गापुर, अंडाल , रानीगंज , आसनसोल, बराकर, उखड़ा, पाण्डबेश्वर, और कुलटी स्टेशन पर यात्री सुख-सुविधाओं की मदों का निरीक्षण कर चुकी है।
इसी क्रम में समिति के सदस्यों ने शनिवार को पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के दुबराजपुर और सिउड़ी स्टेशनों का भी निरीक्षण किया।
अभिजीत दास और कैलाश लक्ष्मण वर्मा वाली सदस्यों की समिति ने दुबराजपुर और सिउड़ी स्टेशनों पर उपलब्ध कराई गई पेयजल, सशुल्क शौचालयों, प्लेटफॉर्म शेड, बुकिंग काउंटर, बैठने की व्यवस्था, स्टील बेंच, सुलभ शौचालय, पैदल ऊपरी पुल, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली, स्टेशन पर स्थित फूड स्टॉल, प्रतीक्षालय, स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया आदि मदों का निरीक्षण किया और इनकी समीक्षा भी की।
पीएसी के सदस्यों ने यात्री सुख-सुविधाओं की मदों में सुधार हेतु कुछ सुझाव भी दिए हैं। सभी सुझावों को अनुपालन के लिए दर्ज कर लिया गया है।
इस टीम ने दुबराजपुर और सिउड़ी स्टेशन पर यात्रियों के साथ बातचीत भी की। यह समिति स्टेशनों ट्रेनों और स्टेशन परिसरों में स्वच्छता की स्थिति से संतुष्ट थी
