
आसनसोल, 14 अक्टूबर, 2022 : रेलवे यात्री सुख सुविधा समिति (पीएससी) 12.10.2022 से आसनसोल मंडल के निरीक्षण पर है, जो 15.10.2022 को संपन्न होगी। अब तक पीएसी ने आसनसोल मंडल के जसीडीह, देवघर, बासुकीनाथ, बैद्यनाथधाम, दुमका, दुर्गापुर, अंडाल और रानीगंज स्टेशनों पर यात्री सुख-सुविधाओं की मदों की निरीक्षण कर चुकी है। समिति के सदस्यों ने आज अर्थात 14 अगस्त, 2022 (शुक्रवार) को पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के आसनसोल, बराकर और कुलटी स्टेशनों का भी निरीक्षण किया।
श्री अभिजीत दास, श्री अजय कुमार यादव, श्री राम कुमार पाहन, श्री दिलीप कुमार मल्लिक, श्री सुनील राम और श्री कैलाश लक्ष्मण वर्मा वाली सदस्यों की समिति ने आसनसोल स्टेशनों का निरीक्षण किया और आसनसोल स्टेशन पर उपलब्ध कराए पेयजल, शौचालय प्लेटफॉर्म शेड, बुकिंग काउंटर, बैठने की व्यवस्था, स्टील बेंच, सशुल्क शौचालय, फुट ओवर ब्रिज, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली, स्टेशन पर फूड स्टॉल, प्रतीक्षालय, एस्केलेटर, प्रीमियम लाउंज, स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया आदि की उपलब्धता जैसी विभिन्न यात्री सुख-सुविधाओं की समीक्षा की। पीएसी सदस्यों ने बराकर और कुलटी स्टेशनों पर यात्री सुख-सुविधाओं की मदों का भी निरीक्षण किया।
उसके बाद यात्री सुख-सुविधा समिति के सदस्यों ने श्री परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल के साथ श्री एम.के.मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक-1, श्री बी.के.त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक-2, श्री शांतनु चक्रवर्ती, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक और आसनसोल मंडल के अन्य शाखा अधिकारियों के साथ आज (14.10.2022) बैठक की। श्री परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने पीएसी सदस्यों के साथ बातचीत की। समिति के सदस्यों ने अपनी समग्र संतुष्टि व्यक्त की। यात्री सुख-सुविधाओं में सुधार के लिए पीएसी सदस्यों ने कुछ सुझा
