चिरकुंडा(संवाददाता): चिरकुडा आगामी नगरपालिका आम निर्वाचन 2023 के निमित्त चिरकुंडा नगर परिषद में चुनाव की तैयारी को लेकर चिनप (वर्ग-ख) के परिपेक्ष्य में मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भौतिक निरिक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी एग्यारकुंड सह चिनप के कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कर्मकार के द्वारा की गई।बीडीओ विनोद कुमार ने बताया कि मतदान केन्द्र का भौतिक निरिक्षण के दौरान वार्ड संख्या 1 स्थित श्रम कल्याण केन्द्र बुथ जर्जर पाया गया जिसका प्रपोजल जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भेजा गया है साथ ही श्रम कल्याण केन्द्र बुथ के पास में ही स्थित नियोजनालय में इस बुथ को कराने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।उन्होने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में कुल 42 मतदान केन्द्र हैं सभी का भौतिक निरिक्षण किया गया।उनके साथ निर्वाचन के मास्टर ट्रेनर प्रमोद कुमार झा भी मौजुद थे।