चिरकुंडा(संवाददाता):चिरकुंडा शहीद चौक के समिप बस स्टेण्ड में एजेण्ट कम खलासी रंजीत सिंह द्वारा शुक्रवार की सुबह बस में सवारी बैठाने के लिए आवाज देने के क्रम में टेम्पो चालक सन्नी द्वारा रंजीत के साथ मारपीट किए जाने के विरोध में एजेंट व बस चालकों द्वारा सुबह से बस सेवा बंद कर दी गई।जिस कारन चिरकुंडा से गोविन्दपुर व धनबाद जाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
बस स्टेण्ड के एजेंट नरेश चंद्र चौधरी ने कहा कि टेम्पो चालक अपने टेम्पो स्टेण्ड में आवाज देकर सवारी को बैठाए न कि बस स्टेण्ड के पास आवाज देकर सवारी को ले जाए।चौधरी ने कहा कि टेम्पो एजेंट व चालक अपने स्टेण्ड से चिरकुंडा से मुगमा व निरसा की सवारी बैठाए न कि धनबाद गोविन्दपुर का आवाज देकर सवारी को बैठाए।उन्होने कहा कि जबतक प्रशासन इसका फैसला सही रूप से नही करती है तबतक बस स्टेण्ड से बस सेवा बंद रहेगी।उन्होने कहा कि इस बस स्टेण्ड से रोजाना 17 बस चलती है।
इस संबंध में मारपीट में घायल बस एजेंट कम खलासी रंजीत सिंह ने चिरकुंडा थाना में टेम्पो चालक सन्नी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की है।रेजीत सिंह ने कहा है कि वे बस स्टेण्ड में बस में आवाज देकर सवारी बैठा रहे थे तो सन्नी नामक टेम्पो चालक आया और मारपीट करने लगा व कहा कि आवाज मत लगाओ आवाज लगाओगे तो मारपीट करेगें कोई नही बचाएगा।उन्होने कहा कि वे विकलांग हैं आए दिन सन्नी उसे धमकी देता रहता है व उसे भयभीत करता है।रंजीत ने कहा कि सन्नी बहुत ही बदमास किस्म का व्यक्ति है व हमेशा बस स्टेण्ड में झमेला करता रहता है।चिरकुंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टेम्पो चालक सन्नी को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है।
