जामुड़िया।भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर बीते मंगलवार को नवान्नो चलो अभियान में भाजपा के नेता सहित उनके हजारों कार्यकर्ताओं पर बेहरमी तरीके से शासक दल के इशारे पर पुलिस द्वारा हमला कर गणतांत्रिक अधिकारों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है भाजपा के द्वारा तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उसके विरोध में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी जामुड़िया मंडल चार की ओर से जामुड़िया थाना में एक विरोध प्रदर्शन कर थाना गेट के समक्ष धरना दिया गया । इसके बाद जामुड़िया थाना अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर तापस राॅय ने कहां कि पश्चिम बंगाल में स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के ज़रिये शिक्षकों की नियुक्तियों में कथित तौर पर हुई धांधली और जिस तरह से तृणमूल के मंत्री ने पैसे का घोटाला किया है ओर उनके घरों से पैसे का पहाड़ मिल रहा है उसी क्रम में चोर धरो जेल भरो अभियान के तहत नवान्नो सभी भाजपा समर्थक और कार्यकर्त्ताओं जा रहे थे लेकिन तृणमूल के इशारे पर जिस तरह से भाजपा भाजपा समर्थक और कार्यकर्त्ताओं के ऊपर लाठी चलाया गया। जिसमे हजारो की संख्या में भाजपा के लोग घायल हुए है इसे भाजपा कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी आने वाले समय में भाजपा द्वारा बहुत बड़े अंदोलन किया जाएगा । इस दौरान भाजपा नेता संतोष सिंह ने कहा कि प्रशासन को पहले ही इस अभियान के बारे में बता दिया गया था यही वजह है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नबान्नो छोड़कर चली गई थी उन्होंने ममता बनर्जी पर भाजपा के डर से भाग जाने का आरोप लगाया। इस मौके पर संतोष सिंह बृजमोहन पासवान रंजीत गाँधी साधन माझी राना बैनर्जी संजय सिंह मिनालकांति घोष आदि सहित समर्थक और कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
