रानीगंज। आज रानीगंज के 91 नंबर वार्ड अंतर्गत गिरजा पाड़ा के तीन नंबर धावड़ा लाइक बांध में एक दिवसीय नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया काठगादा हॉरिबोल कमेटी की तरफ से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । स्थानीय फुटबॉल मैदान में इस प्रतियोगिता का आयोजन गंगा बाउरी और परिमल बाउरी की याद में किया गया था। रानीगंज और आसपास के क्षेत्रों के 16 टीमों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता के आयोजन में कमेटी के अध्यक्ष बाबन बावरी और सचिव मिथुन बावरी की अहम भूमिका रही।
