रानीगंज। आज रानीगंज में सीटू के एरिया ट्रेड यूनियन कोऑर्डिनेशन कमिटी की तरफ से रानीगंज बोरो दो कार्यालय में असिस्टेंट इंजीनियर कौशिक सेन गुप्ता को ज्ञापन सौंपा गया इस ज्ञापन के जरिए अस्थाई कर्मियों के स्थायीकरण समान कार्य के लिए समान वेतन 31 परसेंट बकाया डीए प्रदान करना सहित 9 सूत्री मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन के जरिए श्रमिक संगठन सीटू की तरफ से क्षेत्र के श्रमिकों की कई समस्याओं को असिस्टेंट इंजीनियर कौशिक सेन गुप्ता के सामने पेश किया गया सीटू की तरफ से यहां रुनु दत्ता सुप्रिया राय हेमंत प्रभाकर द्विव्येंदु मुखर्जी मनोजित बोस उमापद गोप आदि उपस्थित थे।
