जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में गुरुवारको ‘इंजीनियर्स डे’ के अवसर पर एक आयोजन कर क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में क्षेत्र के अन्य अधिकारियों ने भारत रत्न श्री एम. विश्वेश्वरैया की जयंती मनायी। इस मौक़े पर सबसे पहले क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने एम. विश्वेश्वरैया की तस्वीर पर माल्यार्पण किया तथा राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने वाले सभी अभियंताओं के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने एम. विश्वेश्वरैया के व्यक्तित्व व कृतित्व को याद करते हुए कहा कि राष्ट्र-निर्माण में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता और आज उनकी जयंती के उपलक्ष्य पर इतना ही कहा जा सकता है कि उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है एवं हमें उनके जीवन-संदर्भों को जानना और आत्मसात करना चाहिए। क्षेत्र के अन्य अधिकारियों ने भी एम. विश्वेश्वरैया की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये।