कोलकाता । भारतीय जनता पार्टी के राज्य सचिवालय घेराव अभियान के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है। आरोप है कि रैली के जरिए जानबूझकर आम जनजीवन को बाधित करने की कोशिश की गई है। याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस तरह के आयोजनों पर रोक लगा कर रखी है और निर्देशिका भी है। अधिवक्ता रमा प्रसाद सरकार ने यह याचिका लगाई है। हालांकि हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की खंडपीठ ने इस याचिका को देखने के तुरंत बाद खारिज कर दी है। मंगलवार सुबह भाजपा के सचिवालय घेराव अभियान की शुरुआत के बाद रमा प्रसाद सरकार ने न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव और राजर्षि भारद्वाज की खंडपीठ में याचिका लगाई थी। उन्होंने तत्काल सुनवाई की अर्जी भी लगाई थी लेकिन कोर्ट ने कहा कि अब तो पूरे राज्य में रैली हो रही है इस पर सुनवाई करने का कोई औचित्य नहीं है।