झारखंड ( गोपाल भारद्वाज ) ; झारखंड राज्य के हटिया विधानसभा के विधायक नवीन जयसवाल जी ने इस घटना पर कड़ी निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है दुमका के गोपीकांदर स्थित विद्यालय में छात्रों ने शिक्षक एवं विद्यालय के अन्य 2 कर्मचारियों को पेड़ से बांध कर इतना पीटा कि उनको अस्पताल में भर्ती करना पड़ गया,उनका कुसूर सिर्फ इतना कि उन बच्चों को प्रैक्टिकल में नंबर कम आये और वो फेल हो गये,जहां एक ओर हमारे देश में गुरु को ईश्वर से भी ऊपर दर्जा दिया गया है,वहां इस तरह की खबरें मन को व्यथित करती हैं..शिक्षक-छात्र के रिश्ते को शर्मसार करने वाली यह घटना ये बतलाने को काफी है कि झारखंड में कानून-व्यवस्था का डर अब किसी के मन में नहीं रह गया है..दुमका प्रशासन अविलंब इस मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कारवाई करे ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके ||