रानीगंज(संवाददाता): रानीगंज ज्ञान भारती स्कूल में गणेश पूजा धूमधाम से मनाई गई पूजा को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन आयोजित किया गया स्कूल के मैनेजिंग कमेटी के प्रमुख भोला भर्तियां, सरवन तोदी, स्कूल के प्रिंसिपल अमित साव ने कहा कि धूमधाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ गणेश पूजा मनाई जा रही है। वही आस्था का केंद्र श्री श्री सीताराम जी मंदिर में भव्य गणेश पूजा का आयोजन किया गया मंदिर में फूलों की सजावट के साथ रंग बिरंगी विद्युत साज-सज्जा की गई थी। राजपाडा स्थित गणेश मंदिर में भव्य रुप से गणेश चतुर्थी मनाई गई सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भजन कीर्तन कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ।