वैलनेस एंड न्यूट्रिशन सेंटर का उद्घाटन

 

रानीगंज(संवाददाता): रानीगंज इतवारी मोड़ पर वैलनेस एंड न्यूट्रिशन सेंटर का उद्घाटन दिल्ली से आए विख्यात न्यूट्रिशन एक्सपर्ट डॉक्टर अनिश भार्गव द्वारा किया गयाl आदित्य विक्रम केजरीवाल एवं पूनम केजरीवाल द्वारा स्थापित न्यूट्रिशन सेंटर पर एक इस मौके पर एक सेमिनार का भी आयोजन किया गयाl
सेमिनार को संबोधित करते हुए दिल्ली से आए दीपिका केजरीवाल ने कहा कि वर्तमान समय में भागदौड़ के इस जीवन में लोगों के पास खुद के लिए समय नहीं है गलत खानपान के कारण अधिकतर लोगों में ज्यादा वजन होने की समस्या है एवं उसके कारण कई बीमारियां शरीर में घेर लेती है उन्होंने बताया कि शरीर के वजन को कम करने के लिए हर्बल लाइफ न्यूट्रिशन द्वारा उत्पादित आहार को लेने से शरीर स्वस्थ रहेगा एवं वजन में काफी कमी आएगी शरीर के ऊर्जा स्तर को बढ़ाने में मदद मिलती है एवं शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है इसके उत्पाद के सेवन से। इस अवसर पर दिल्ली से आए डॉ अनीश भार्गव ने कहा कि न्यूट्रिशन उत्पाद उत्कृष्टता गुणवत्ता वाले परोषन के साथ 40 वर्षों से अधिक समय से पूरे विश्व में इस कंपनी के उत्पादों के सेवन से लाखों लोग लाभान्वित हुए हैं ‌। वैश्विक मानक के साथ गुणवत्तापूर्ण पोषण प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि हर्बल लाइफ के के भोजन खाने से वेट लॉस होता है हर्बल लाइफ वजन कम करने के लिए बनाया गया आहार है भोजन के विकल्प के रूप में से एक और आहार पूर्वक का उपयोग करता है वजन कम करने के साथ मांसपेशियां भी वही रहेगी। पोषण ऊर्जा और स्वास्थ्य पूरक और व्यक्तिगत देखभाल उत्पाद हर्बल लाइफ को राम बाण कहते हैं। इस अवसर पर सोनी बर्नवाल, मंजू बगड़िया, रोहित खेतान पूनम केजरीवाल, आदित्य विक्रम, टोनी क्याल सहित कई लोगों ने बताया कि अपने शरीर मैं ऊर्जा का संचार बढ़ाने के लिए एवं कई तरह की बीमारियां जड़ से समाप्त इस आहार के इस्तेमाल से होती है सबसे बड़ी सफलता या देखी जा रही है कि 2 महीने में शरीर का वजन काफी कम किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?