चित्तरंजन(संवाददाता): नई पेंशन बंद कर पुरानी पेंशन शुरू करने की मांग शुक्रवार को चित्तरंजन रेलवे पुरुष कांग्रेस ने चित्तरंजन रेलवे फैक्ट्री के प्रशासनिक भवन से सटे आरके गेट पर धरना प्रदर्शन दिया, वहीं चित्तरंजन के सीआरएमसी,एनएफआईआर, इंटक की पहल पर बिखब समावेश के बाद सीएलडब्ल्यू महाप्रबंधक के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा गया है ।
उनकी मांग है कि केंद्र सरकार द्वारा लाई गई नई पेंशन योजना एनपीएस या राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली को नो पेंशन योजना कहा जाए और इस व्यवस्था को तत्काल रद्द किया जाए।
क्योंकि जो लोग 2004 के बाद इस नई पेंशन व्यवस्था में आए हैं उन्हें उचित पेंशन नहीं मिल रही है.उन्हें 1500 से 2000 की तरह एक निश्चित पेंशन दी जा रही है लेकिन पुरानी पेंशन में यह नहीं थी। नई पेंशन में कुछ कुछ लोगों को सामान्य पेंशन के पैसे मिल रहे हैं। इसलिए वे नई पेंशन योजना का विरोध कर रहे हैं और प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि रेलकर्मियों को पुरानी पेंशन योजना की तरह ही पेंशन की एक निश्चित राशि मिले।
हालांकि उनकी ओर से जीएम को ज्ञापन दिया गया है, लेकिन इसकी प्रतियां प्रधानमंत्री, रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड को भी दी गयी है । इस मौके पे उपस्थित इंद्रजीत सिंह, नेपाल चक्रवर्ती, एसके शाही, शंकर राय चौधरी व अन्य ने कहा कि इस नई पेंशन व्यवस्था ने रेल कर्मियों का पेंशन पाने का अधिकार छीन लिया है, जिसके कारण लोगों के मन में भय पैदा हो गया है. देश भर के कार्यकर्ता एवं श्रमिकों के भावी जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन प्रणाली को तत्काल वापस लाने और नई पेंशन व्यवस्था को रद्द करने की मांग की जा रही है।