जामुड़िया। जामुड़िया स्थित ईसीएल के सातग्राम क्षेत्र के निमडांगा परियोजना में बीती रात करीब तीन बजे करीब 10 से 15 चोर कोयला चोरी करने आऐ। जब कोलियरी के सुरक्षा गार्ड ने उन्हें कोयला चोरी करने से रोकने की कोशिश किया तो 10 से 15 कोयला चोरो के समूह ने सुरक्षा गार्ड पर हमला कर दिया।इस हमले में राहुल चार, प्रताप बाउरी, फकीर बाउरी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बाद सुरक्षा कर्मियों के चीख-पुकार मचने पर कोयला चोर मौके भाग गए। सूचना पाकर मौके पर पहुचे अधिकारीयों ने तीनों गंभीर रूप से घायल सुरक्षा कर्मियों को ईसीएल के कल्ला केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना को लेकर कोलियरी प्रबंधक महेंद्र कुमार ने कहां कि करीब गुरुवार साढ़े तीन बजे उन्हें कोलियरी से फोन आया कि 10 से 15 लोग कोयला चोरी करने आऐ तो ईसीएल के तीन सुरक्षा कर्मी बीच में आ गऐ और उन्हे कोयला चोरी करने से रोकने के क्रम में गंभीर रूप से घायल हो गए फिलहाल तीनों सुरक्षा कर्मी कल्ला केंद्रीय अस्पताल में भर्ती हैं.उनका इलाज चल रहा है।उन्होंने यह भी कहा कि कोलियरी के सुरक्षा लगे जो सीआईएसएफ के जवान ईसीएल में हैं वे अपनी मर्जी से आते हैं।वही ईसीएल के कर्मियों का कहना है कि हमारे पास बिल्कुल भी सुरक्षा नहीं है। इस प्रकार की दुर्घटनाएं लगभग होती रहती हैं न तो सुरक्षा गार्ड और न ही ईसीएल का प्रबंधन कोई कार्रवाई दिखा रहा है। इस पूरी घटना को लेकर सभी मजदूरों ने कोलियरी में सारा काम रोक दिया और मैनेजर एम कुमार के कार्यालय के बाहर धरना दिया।उनकी मांग है कि इस घटना में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। सभी मजदूरों की शिकायत है कि यह पहली घटना नहीं है, लेकिन ईसीएल की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जबकि ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. सीआईएसएफ यहां है लेकिन वे कभी समय पर नहीं पहुंचते हैं।